
डिजिटल टीम, रांची। बिहार में रहने वाले लोगों को कोरोना टीके के दूसरे डोज (Second Dose of Corona Vaccine) के लिए अब किसी भी मैसेज का इंतजार नहीं करना होगा। एक दैनिक अखबार में छपी खबर के अनुसार, मैसेज नहीं मिलने के बावजूद लोगों को दूसरा डोज मिल सकेगा। हेल्थ विभाग ने इस बाध्यता को समाप्त कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि कोरोना का पहला टीका लेने वाले लोगों को टीका लेने के दिन से 28 दिन खुद से जोड़ लेना है। उसके बाद टीकाकरण केंद्र पर जाकर वो टीका ले सकते हैं। संभव है कि तकनीकि कारणों से टीका नहीं मिला हो। गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक लगभग 11 लाख लोगों को किसी टीके का पहला डोज मिल चुका है। जबकि 3 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरा डोज मिल चुका है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!आम लोग इस सुविधा का उठा सकते हैं लाभ
फिलहाल जिस उम्र वर्ग के लोगों को टीकाकरण कराया जा रहा है। वे किसी दूसरे केंद्र पर भी जाकर इसे ले सकते हैं। कोरोना संकट के कारण एक साल से लोगों की परेशानियां काफी बढ़ी हुई थी। लेकिन कोरोना के टीकाकरण की शुरुआत से इस बीमारी को देश से दूर भगाने की पहल शुरू हो चुकी है। मार्च से ही पूरे देश में आपाधापी वाली स्थिति रही। इसके अलावा अर्थव्यवस्था को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत ने अग्रणी भूमिका निभाई। माना जा रहा है कि जुन के पहले हर उम्र वर्ग के लोगों को इसका टीका लग जाएगा।