डिजीटल टीम, रांची। बिहार में फिर से आईसोलेशन सेंटर शुरू करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, राजधानी पटना में होली पर कोरोना संक्रमण से प्रभावित प्रदेशों से आने वाले लोगों की जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग उन लोगों को आइसोलेशन सेंटर में रखने की तैयारी कर रहा है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने इसके लिए पटना के होटल पाटलिपुत्र अशोक में 165 बेड का आइसोलेशन सेंटर को सही करने का निर्देश दिया है। विभागीय निर्देश के बाद जिले के सिविल सर्जन ने इस तरह का आदेश जारी किया है। जागरण डिजिटल की एक खबर के अनुसार, अगर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती है तो पटनासिटी के राधास्वामी मंदिर में फिर से 50 बेड का आईसोलेशन सेंटर शुरू किया जा सकता है।
गौतरलब है कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह में पटना जिले में बने 17 सेंटर में से 16 को बंद कर दिया गया था। दरअसल, देश के आधा दर्जन से अधिक प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढती जा रही है। जिसको देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने 24 घंटे कॉल सेंटर संचालित करने के साथ आइसोलेशन सेंटरों को ठीक ठाक करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों को 24 घंटे कोविड वार्ड को इसके इलाज की तैयार रखने को कहा गया है।
मीडिया से बातचीत में सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सिंह ने जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण के देश में पैर पसारते एक साल हो चुका है। उनका मानना है कि ज्यादातर लोग इससे बचाव के उपायों को अपनी जीवनशैली और आदतों में शामिल कर चुके हैं। लेकिन देश के अन्य राज्यों में बढ़ते मामलों को देखते हुए इस तरह का कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले संक्रमितों की पहचान होने पर उन सभी को आइसोलेशन सेंटर में रखने की जरूरत हो सकती है। जिसके लिए 165 बेड का होटल पाटलिपुत्र अशोक पूरी तरह तैयार है। इस होटल में 24 घंटे डॉक्टर व अन्य कर्मियों की नियुक्ति की जा रही है। जानकारी दे लिए बता दें कि पिछले साल मई से दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक जिले में 17 आइसोलेशन सेंटर तैयार थे।