डेहरी-ऑन-सोन. हिमान्शु फाउंडेशन व बाबा वीर कुंवर क्लब के सदस्यों ने CRPF में चयनित हुए रोहतास जिला के पहले अनुसूचित जाति के बेटे को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कमिटी के अध्यक्ष अधिवक्ता सह पार्षद रवि शेखर के नेतृत्व में सदस्यों की टीम शुक्रवार को बांक निवासी सुगन राम के घर पर पहुँची, उन्होंने ने सदस्यों का भरपूर स्वागत किया। ततपश्चात उनके नवचयनित CRPF पुत्र राकेश कुमार को कमिटी की स्मृति चिन्ह देकर कार्यकारी अध्यक्ष डॉ ओ पी आनंद के द्वारा सम्मानित किया गया, इसके बाद उनके पिता श्री सुगन राम जी को अध्यक्ष रवि शेखर जी के द्वारा उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कमिटी के अध्यक्ष ने इस मौके पर कहा कि ये रोहतास जिले के लिए गर्व की बात है हमारे इलाके के बांक निवासी एक अनुसूचित जाति के उपजाति डोम से ताल्लुक रखने वाले राकेश कुमार ने अपने पुस्तैनी काम को छोड़कर अपनी मेहनत के बदौलत CRPF में चयनित होकर जिले के पहले अनुसूचित जाति से जाने का गौरव प्राप्त किया है, इसकी जितनी प्रसंसा की जाए कम होगी, ये हमारे कमिटी के लिए गर्व की बात है कि हम इन्हें सम्मानित कर अपने कमिटी का भी नाम ऊंचा कर रहे है।
कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ ओ पी आनन्द, तथा संयोजक विकाश उर्फ छोटू ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, हर वक़्त उन्हें कमिटी की तरफ से हर मदद की बात कही। नवचयनित राकेश कुमार ने बताया कि 29 मार्च को उन्हें जोधपुर में योगदान करना है, उन्होंने अपने पढ़ाई के बारे में बताया कि मैट्रिक सेकंड क्लास, इंटर व स्नातक प्रथम श्रेणी से पास करके अपने मेहनत से ये मुकाम पाया हूं, मैं नीच जाती के होने के कारण कई मुश्किलों का सामना किया, गरीब बच्चों को निःशुल्क ट्यूशन पढ़ाता था, उन्होंने अपने समाज को जागरूक करने की बात भी कही और कहा कि शिक्षा ही वो दिया है जो हर अंधेरे को उजाले में बदल सकता है।
इस मौके पर उनकी माँ दशहरी देवी, मामा बहादुर राम, बड़े भाई धनंजय कुमार जो कि मौनिया बिगहा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है, उनके इस उपलब्धि पर प्रफुल्लित थे गर्व महसूस कर रहे थे। मौके पर कमिटी के सदस्य चंदन वर्मा, प्रिंस, चंदन, सोनू इत्यादि लोग उपस्थित थे।