
डेहरी ऑन सोन। रोहतास जिले के डालमियानगर फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है। तीसरे दिन शुक्रवार को इसका उद्घाटन 108 साल के मुखा सिंह ने किया। उन्होंने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। टॉस के दौरान बेल (औरंगाबाद) की टीम को पहले खेलने का मौका मिला। कभी रौशनी से हमेशा जगमगाने वाले डालमियानगर में फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी ने 7 दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग ले रही है। इस दौरान सबसे ज्यादा आकर्षण के केंद्र में रहे 108 साल के मुखा सिंह। उन्होंने पहला गोल खुद मारा और इसका उद्घाटन किया। इसके डालमियानगर और बेल की टीम उजले और पिंक जर्सी में मैच मैदान में उतरी। इस दौरान बड़ी संख्या में डेहरी-डालमियानगर के अलावा आस पास के ग्रामीण बड़ी संख्या में वहां मौजूद रहे। इस दौरान दोनों टीम एक दूसरे पर भारी पड़ती दिख रही थी। इनके प्रदर्शन में खेल का दृष्य बड़ा रोमांचक बना रखा था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जानिए क्या रहा टूर्नामेंट का नतीजा
डालमियानगर टीम के जर्सी नंबर 2 के मनोज कुमार, नंबर 16 बोल्ट ने दो गोल पोस्ट में मारे। वही बेल(औरंगाबाद) टीम के जर्सी नंबर 9 धीरेन्द्र कुमार ने एक गोल मारा। मैच के अंत में डालमियानगर की टीम 3-1 से विजय घोषित हुई।
टूर्नामेंट कार्यक्रम में बैजनाथ पांडे, अरुण ओझा, विजय कुमार सिंह, संजय उपाध्याय, पप्पू सोनी मनोज कुमार आरके सिंह, जनक जी, धनजी यादव, साहब संतोष चौधरी गोविंद शर्मा प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे।