डिजीटल टीम, पटना। बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि कल के बिहार व आज के बिहार में बदलाव हुआ है। अब हमारे युवा कौशल विकास का प्रशिक्षण लेकर मिनटों में आभूषण बना रहे हैं। सभापति अवधेश नारायण सिंह सोमवार को राजधानी के होटल एक्सजार्टिका में एसएसवीएएसएस के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय ज्वेलरी प्रदर्शनी में देशभर से आए स्वर्णकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले जहां आभूषण कारीगरों को एक अंगूठी बनाने में कई दिन लग जाते थे अब वे प्रशिक्षित होकर व तकनीक का प्रयोग कर मिनटों में कई आभूषण बना रहे हैं। इसके अलावा अब नयी-नयी मशीनों के द्वारा आभूषणों की गुणवत्ता जांच हो जाने से समाज में स्वर्णकारों के प्रति विश्वास बढ़ा है।
तकनीक और बदलाव से जोड़े रखना है लक्ष्य
इस मौके पर प्रदर्शनी के आयोजक अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि बिहार के स्वर्णकार समाज के कारीगरों व व्यावसायियों के व्यापार में विस्तार के लिए यह आयोजन हर साल आयोजित होता है। लगातार दशवें साल उनके संस्थान की तरफ से आभूषण कारोबारियों को नये नये डिजाइन व नयी तकनीक युक्त आभूषण व उससे जुड़े समानों के बारे में जानकारी देना ही इस ज्वेलरी प्रदर्शनी का उद्देश्य है।
”एनडीए सरकार के कार्यकाल में हुआ सकारात्मक बदलाव”
इस मौके पर डेहरी से एनडीए प्रत्याशी व जेडीयू नेता रिंकु सोनी ने कहा कि बिहार में बदलाव एनडीए सरकार के कार्यकाल में हुआ है और अब मेरठ, राजकोट,मथुरा,दिल्ली, आगरा, बैगलोर सहित कई प्रदेश से स्वर्ण व्यावसायियों ने यहां आकर बिहार में व्यवसाय के लिए हो रहे सकारात्मक प्रयास पर अपनी मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय का फायदा सबसे अधिक युवाओं को हो रहा है इससे वे प्रशिक्षित होकर अपना नया उद्योग आरंभ कर रहे हैं। श्री सोनी ने अपने संस्थान जेएसआर पायल पर सभापति का मोमेंटो व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण वर्मा, प्रदेश महासचिव विक्रमादित्य विक्रम, प्रदेश सचिव रामवृक्ष प्रसाद वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, संयोजक अमित वर्मा व अमरजीत वर्मा ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन इशा वर्मा ने किया।