डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास एसपी आशीष भारती ने सासाराम के पास कैमूर पहाड़ी के पास होने वाले अवैध पत्थर खनन पर नकेल कसने की सख्त पहल शुरू कर दी है। इसी क्रम में मंगलवार को वो सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ताराचंडी मंदिर के पास पहुंचे। भ्रमण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसपर कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सासाराम मुफस्सिल थाने को सहयोग करने के लिए बीएमपी बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि स्थायी प्रतिनियुक्ति के लिए करवंदिया और धनकड़ा का चयन किया गया है। इन दोनों जगहों पर बुधवार से पुलिस बल मौजूद रहेगा।
एसपी ने बताया कि इससे सासाराम मुफस्सिल थानाक्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में अवैध खनन तथा अपराध नियंत्रण पर लगाम लग सकेगी। इसके साथ ही एनएच 2, ताराचंडी मंदिर तथा उसके आस पास के क्षेत्रों में अवैध खनन/परिवहन, अपराध नियंत्रण तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाने में प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। एसपी के अनुसार, उक्त क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों के वैक्लिपक रोजगार के लिए लिए सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत प्रस्ताव भी भेजा जा रहा है।