
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को हुई घटना का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बिहार की लोकतांत्रिक इतिहास के लिए यह दिन काले अक्षरों में लिखा जाएगा। इस तरह की घटनाओं से साफ होता है कि बिहार की सरकार पूरी तरह बर्बर रवैया अपनाए हुए है। नेताओं का मानना है कि बिहार में अफसरशाही चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। रोहतास जिला कांग्रेस कमिटी के कई नेताओं ने इसकी निंदी की है और इस तरह की घटनाओं को अंकुश लगाने की मांग की है। विरोध करने वाले नेताओं में प्रमुख रुप से नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ललित कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष पारसनाथ दुबे, निर्मल पांडे, रोहतास जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संतोष पांडे जी शामिल हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!