नौहट्टा संवाददाता, रोहतास। नौहट्टा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सात निश्चय योजना के अंतर्गत आर्थिक हल युवाओं का बल को लेकर बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बीडीओ अनुराग आदित्य भी मौजूद रहे। युवाओं से संबंधित तीन योजनाओं की जानकारी दी गई। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि योजना का लाभ लेने के लिए बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट पास होना जरुरी है। यहां के युवाओं के लिए इसके लिए यूपी और झारखंड का भी प्रमाण पत्र मान्य होगा। जिसमें चार लाख रुपए बतौर शिक्षा ऋण दिया गाएगा। यह सुविधा बारहवीं के युवाओं को पच्चीस वर्ष तथा एमबीए एमए बीटेक वाले को तीस वर्ष के युवक को मिलेगा। जिसमें किसी भी तरह ब्याज देय नहीं है। जिसका भुगतान अगले पांच साल से सात साल तक किस्त में चुकाना होगा। अगर 12वीं पास बच्चा युवा अध्ययनरत नहीं है तो उसे नौकरी तलाशने के लिए दो साल तक हर महीने 1 हजार रुपए भत्ता के तौर पर मिलेगा।
इसके अलावा कुशल युवा कार्यक्रम में पंद्रह से तैंतीस वर्ष के दसवी पास युवाओं को व्यवहार कौशल तथा बेसिक कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी जाएगी। मौके पर बीईओ गौरीशंकर सिंह, मुखिया नंदू यादव, जेएसएस छन्ने लाल, सुरेश शास्त्री विनोद सिंह, धर्मेंद्र कुमार, विरेंद्र कुमार, प्रमोद सिंह आदि मौजूद रहे।