डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन। रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के जिगना गांव में होली के दिन आज दोपहर में दो गुटों के बीच मारपीट होने और गोली चलने की जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार गोली लगने से जिगना के रहने वाले बिकाऊ यादव के बेटे सत्येंद्र यादव (50) की मौत की खबर मिल रही है। जबकि तीन लोग घायल हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद दिनारा और भानस ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। जबकि बिक्रमगंज के एसडीपीओ के बिक्रमगंज भी वहां रवाना हो चुके हैं। इस घटना की पुलिस अधिकारियों ने कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।