
निज संवाददाता, औरंगाबाद (बिहार)। नवीनगर नगर पंचायत के मंगल बाजार में रेडीमेड दुकान में रविवार की रात को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान करोड़ों रुपए के कपड़े व फर्नीचर जलकर राख हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की रात होलिका दहन के बाद शार्ट सर्किट से गोपाल प्रसाद की दुकान में आग लगने की जानकारी मिली। इस आग ने बड़ा रौद्र रुप घारण कर लिया। इस दौरान ग्रामीणों और स्थानीय व्यापारियों ने इसपर काबू पाने का प्र।ास किया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी। मुख्य बाजार में इस तरह की घटना की जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर कुमार सिंह, वार्ड नंबर 4 के पार्षद अमित कुमार उर्फ पिंटू, मुखिया आमोद सिंह चंद्रवंशी, नगरवासी अवकाश कुमार, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप पासवान, विंध्याचल सोनी, सुनील भारती, रिंकू अग्रवाल,सिंटू अग्रवाल,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजू अग्रवाल, पूर्व पार्षद डा अशोक कुमार, लड्डू कुमार पहुंचे। इस दौरान थाने से पहुचे दमकल आग पर काबू पाने में नाकामयाब हो गया। प्रशासनिक अधिकारियों की पहल पर सात दमकल वहां पहुंचे। जिसके बाद लगभग सात घंटों की मश्क्कत पर इस पर काफी हद तक काबु पाया जा सका।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुकान मालिक सुशील अग्रवाल ने बताया कि इस कारण करीब एक करोड़ रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है।सोमवार की सुबह से देर शाम तक अगलगी का मलवा ट्रैक्टर पर ढोया जाता रहा। स्थानीय लोगों और अधिकारियों के सहयोग से बड़े पैमाने पर नुकसान से बचा जा सका।