
नौहट्टा (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट की एक चिंगारी किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, इस कारण सरइडांण गांव में फसल आग लगने से डेढ बीघा गेंहू जलकर राख हो गया। तैंतीस हजार वोल्ट का तार तेज हवा के कारण टकरा गया। इस दौरान निकली चिंगारी गेंहू के खेत में पड़ गई। इस दौरान रितेश पांडेय, धीरन पांडेय, राजकुमार ठाकुर, बैजू चंद्रवंशी और रंजीत चंद्रवंशी के गेंहूं का फसल का नुकसान हुआ। माना जा रहा है कि इस कारण लगभग दो लाख के फसल का नुकसान हुआ है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। सीओ ब्रजबिहारी कुमार ने बताया कि इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी मिली है। आवेदन आने पर जांचोपरांत मुआवजे की राशी दी जाएगी।