
डिजिटल टीम, गया। एयर इंडिया ने गया से वाराणसी- दिल्ली के लिए रविवार से अपनी उड़ान शुरू की है। फ्लाइट संख्या 433 ने अपना पहला उड़ान भरा। इस मौके पर राजनीतिक दलों के नेता भी मौजूद रहे। दरअसल, लॉकडाउन के कारण यह सेवा पिछले साल मार्च से बंद थी। इस साल से इसे फिर से शरू किया गया है। यहां से इंडिगों के लिए भी दिल्ली के फ्लाइट पकड़ी जा सकती है। लेकिन दो सेवाओं से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। फिलहाल एयर इंडिया की यह सेवा चार दिनों के लिए उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर औरंगाबाद के एमपी सुशील सिंह, गया सांसद विजय कुमार, बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष एन दोरजे, और एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार के अलावा अन्य अतिथियों ने दीप प्रजव्वलित कर इसका विधिवत शुभारंभ किया।