गोह (औरंगाबाद)। प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के चार दिनों बाद एक मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद हॉस्पिटल के डॉक्टर और कर्मचारी फरार बताए जा रहे है। आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने घटना के बाद प्रदर्शन भी किया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशितों को समझाइश कर वापस भेजा गया। जाम लगभग पांच घंटे बाद हटाया जा सका। मिली जानकारी के अनुसार, उपहारा थाना क्षेत्र के बुधाई खुर्द गांव की रहने वाली सिंपी देवी को प्रसव होना था। परिजन हॉस्पिटल पहुंचने के बाद ऑपरेशन के दौरान नस काटने का आरोप लगा रहे हैं। मरीज की स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टर ने पटना में अपने परिचित डॉक्टर के यहां मरीज को भर्ती कराया। पटना के डॉक्टर मरीज की स्थिति बिगड़ती देख वहां से फरार हो गए। इस संबंध में डॉक्टर आरयू कुमार का कहना है कि बीपी कम होने के कारण उसे पटना रेफर किया गया था। इस घटना में मेरे तरफ से किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती गई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले में परिजनों के तरफ से आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।