डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। पटना हाईकोर्ट के सीनियर वकील और बिहार सरकार के अपर महाधिवक्ता आशुतोष रंजन पांडेय के असामयिक निधन पर डेहरी के अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। डेहरी अनुमंडल विधिक संघ परिवार ने एक शोक सभा का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता उमाशंकर पांडेय उर्फ मुटुर पांडेय ने की। अधिवक्तागणों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान कमलेश कुमार, संतोष कुमार, मिथलेश पांडेय, नागेंद्र सिंह, बृजमोहन तिवारी, प्रवीण दूबे, निरज कुमार, काशीनाथ गुप्ता, महेंद्र पांडेय, देवनाथ सिंह, मुनमुन पांडेय, काजल कुमार के अलावा बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे। आशुतोष रंजन पांडेय इसी जिले के रहने वाले थे। वे कांग्रेस के टिकट पर नोखा विधानसभा सीट से एक बार चुनाव मैदान में भी उतरे थे। सामाजिक तौर पर सक्रिय रहने वाले पटना के सीनियर वकील जनसरोकार और आम लोगों के हितैषी के तौर पर जाने जाते थे।
विधिज्ञ परिसर में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाने की मांग
डेहरी अनुमंडल के वकीलो ने न्यायालय परिसर के पास स्थित विधिज्ञ संध परिसर में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाने की मांग की है। वरिष्ठ वकील उमाशंकर पांडे ने जिला और सत्र न्यायाधीश को एक पत्र लिखकर यह मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि वकीलों को परिसर में वैक्सीनेशन की सुविधा मिलने से काफी सुविधा होगी और उनके समय की भी बचत होगी।