डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस का अपराधियों और शराब तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। एसपी आशीष भारती ने बताया कि शुक्रवार को विभिन्न मामलों के आरोपी 25 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से 22 अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है। एसपी ने बताया कि पूरे जिले में 14 वारंट और दो कुर्की का निष्पादन किया गया है। इसके अलावा बारह ओवरलोडेड ट्रक और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। इसके अलावा पूरे जिले में 2550 वाहनों की जांच की गई। एसपी के अनुसार, 128 वाहनों से 108500 रुपए की वसूली की गई है। जबकि मास्क चेकिंग के दौरान 1750 रुपए जुर्माना वसूला गया है। एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए जिला पुलिस सजग है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बेहिचक इस तरह की गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दे सकता है। उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।