
रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के जयंतीपुर पंचायत के नीमहत गांव मे शनिवार को गेंहू के खेत मे आग लग गई। इस कारण वहां दस कट्ठा खेत में लगा गेंहूं का फसल जलकर राख हो गया। इसका कारण अभी तक साफ नहीं हो सका है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव के तीन किसानों की फसल का नुकसान हुआ है। इस संबंध में मुखिया विजय कुमार ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी गयी है। मुखिया के अनुसार, आग की जानकारी मिलने के बाद दमकल गाड़ी को बुलाया गया था। लेकिन उससे पहले स्थानीय लोगों ने इसे बुझा दिया।सीओ ब्रजबिहारी ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं मिली है। पीड़ितो के आवेदन पर जांच कर मुआवजे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रिपोर्ट: विजय कुमार पाठक, संवाददाता, नौहट्टा (रोहतास)