संवाददाता, गया। बीजेपी के पूर्व सांसद हरि मांझी के बेटे राहुल को पुलिस ने पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्चार कर जेल भेज दिया है। राहुल पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी के साथ नशे की हालत में मारपीट की थी।पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूर्व सांसद के बेटे राहुल की पत्नी और उनके बेटे ने फोन पर इसकी जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की। प्रशिक्षु डीएसपी सह मगध मेडिकल थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने मीडिया को बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम उनके वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित घर पर पहुंची। जिसके बाद नशे की हालत में राहुल मांझी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष के अनुसार, पुलिस को आरोपी की पत्नी सोनम देवी एक लिखित आवेदन दिया, जिसमें नशे की हालत में उससे और ससुर हरि मांझी के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया गया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी राहुल पहले भी शराब पीने के मामले में जेल जा चुका है।