भभुआ (बिहार)। नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया का कोरोना महामारी में सामाजिक तौर पर लोगों की मदद करने और प्रवासी मजदूरों पर लगातार मदद में हाथ बढ़ाने के लिए कैमूर जिला के भभुआ में कोरोना सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय संगठन सचिव मनीष कुमार शरण पूरे भारत में संगठन के वैसे लोगों को सम्मानित किया जो इस कार्य के लिए सक्रिय हैं। कोरोना सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजेश शुक्ला ने प्रमाण पत्र और मोमेंटो मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान संबोधन में मनीष कुमार शरण ने कहा कि पुनः देश उसी परिस्थिति की तरफ जा रही है इसलिए लोगों को खुद जागरूक होने की जरूरत है और मास्क लगाकर 6 फीट की दूरी बनाए रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश का हर एक नागरिक किसी न किसी रूप में देश की सेवा के लिए सिपाही के रूप में कार्य करता है और हर एक व्यक्ति का मैं सम्मान करता हूं और कानून के तहत हर एक व्यक्ति को इसका ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में सबसे महत्वपूर्ण आम लोगों के जीवन का सरोकार है। इसके बीना जीवन पूरी तरह अधूरा है।