मदन कुमार, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी प्रखंड क्षेत्र के बेरकप पंचायत के चैनपुर गांव में श्री पयहारी जी महाराज के शिष्य सिंह लाल सिंह के आवास पर शुक्रवार को परम पूज्य संत शिरोमणि श्री श्री 108 श्री पयहारी जी महाराज का हवन, पूजा एवं भंडारे का आयोजन किया गया। हवन का कार्यक्रम संत शिवपूजन बाबा के द्वारा बलिराम बाबा, पवन जी महाराज, लाल बाबा, सुदामा जी महाराज, अक्षय लाल बाबा, जगदीश दास, रामाशीष बाबा, सुरेश जी ,लव कुश बाबा, प्रेम बाबा, विकास बाबा की उपस्थिति में टहलू सिंह लाल सिंह के द्वारा हवन का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर श्री पयहारी जी, श्री महाराज जी ,श्री महावीर जी, श्री रंग राजगुरु, श्री महाराज गुरु , श्री सिरताज बाबा,श्री सत्यभोला स्वामी की जय जय कार संत महात्माओं के द्वारा किया गया।
इस मौके पर सिंह लाल सिंह बाबा ने बताया कि संत समागम त्रियोदशी दशी तिथि के कृष्ण पक्ष को हमारे यहां हर साल गुरु पूजा हवन भंडारा तथा भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है जिसमें कई स्थानों से श्री पयहारी जी महाराज के शिष्य उपस्थित होते हैं उन्होंने कहा कि गुरु के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है उन्होंने कहा कि मूल दर्शन गुरु रूप है मूल पूजा गुरु पांव , मूल मंत्र रूप वचन जहां विवेक ठहराव, उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को गुरु अवश्य पकड़ना चाहिए। वहीं उपस्थित संत महात्माओं ने कहा कि करें संत सतगुरु सेवकाई हो विराग मार्ग पहुंचाई। संतों का सेवा करना चाहिए।
इस मौके पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें गायक धनंजय सा ब्रह्मदेव बाबा करताल पर रघुनाथ बाबा ढोलक पर सुभाष जी सहित कई संतों ने अपने गुरु महाराज के भजन से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सियाराम बाबा जीतन बाबा डमरु बाबा सहित काफी संख्या में संत महात्माओं के अलावा ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे