डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष ई विशाल कुशवाहा ने तार बंगला चौक पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर सरकार स्कूल कोचिंग संस्थानों तुरंत चालू करने और सासाराम में विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रिफ्तार छात्रों को रिहा नहीं करती है तो उनके खिलाफ सड़क पर संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से मरने वाले परिवार को मुआवजा देने की जरूरत है। इसके अलावा सरकार तो तत्काल जिले के सभी नगर परिषदों में डस्टबिन घोटाले की जांच करानी चाहिए। इस दौरान जिला प्रधान महासचिव विनोद यादव ने जिले के सभी अस्पतालों में सबसे पहले छात्रों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन के टीका लगवाने की भी मांग किया। इस दौरान युवा परिषद के जिला अध्यक्ष रोहित आनंद,युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष सुकेश गुप्ता,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सफरुदीन अंसारी,रामधान सिंह,सुमित मिश्रा,तिलौथू प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र सिंह,रिजवाना खातून,प्रवीन यादव,अक्षय,सलमान,निशांत,मनीष आदि लोग उपस्थित रहे।