बगहा। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र में शास्त्री नगर मोहल्ले के निकट गंडक नदी में पिछले 7 अप्रैल को डूबे 2 बच्चों में से एक बच्चे का शव शुक्रवार को घटना स्थल के निकट अग्रवाल वाटिका के पास गंडक नदी के किनारे से बरामद कर लिया गया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पिछले 7 अप्रैल को वार्ड नंबर 16 शास्त्री नगर मोहल्ले के निकट गंडक नदी में स्नान करने गए 4 बच्चे गंडक नदी में स्नान करने के दौरान डूबने लगे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दो बच्चों को डूबने से बचा लिया लेकिन दो अन्य बच्चे शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी संतोष कुमार श्रीवास्तव का पुत्र अंशु राज 15 वर्ष और उनका भांजा रामनगर निवासी अमित लाल श्रीवास्तव का पुत्र अभिषेक कुमार 16 वर्ष गंडक नदी में डूब गए। स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से दोनों डूबे बच्चों को खोजने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन इसमें कोई सफलता नहीं मिली । इसी खोजबीन के क्रम में परिजनों एवं स्थानीय लोगों द्वारा शुक्रवार को घटनास्थल से कुछ दूर आगे अग्रवाल वाटिका के पास गंडक नदी के किनारे से अंशु राज का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया है। स्थानीय प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की है।