डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। डेहरी शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठान शनिवार शाम को सात बजे से पूरी तरह बंद हो गए। समय सीमा पर अधिकारियों की फौज बाजार में पहुंची। लेकिन उससे पहले सभी दुकानें पूरी तरह बंद दिखी। बताया जा रहा है कि डेहरी बाजार, पाली रोड, डालमियानगर के बसावन पथ, न्यू सिंधौली, मछली मार्केट सहित पूरे इलाके में सन्नाटा छाया रहा। इस दौरान प्रशासनिक, पुलिस और नगर परिषद के अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ इसका जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना गाइललाइन का पूरी तरह पालन करना है। सरकार के निर्देशों का पालन कर लोग पूरी तरह सुरक्षित कर सकेंगे। डेहरी के एसडीएम सुनील कुमार सिंह ने आम लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मास्क पहनना नहीं भूले।
कोरोना के मामले शहर में बढ़े हैं। जिसको देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी कड़े कदम उठा रहे हैं। वैसे शाम में दुकानें बंद करने से पहले भी बाजार में काफी कम चहल पहल दिखी। लोगों ने सामानों की खरीद के बाद तुरंत अपने घरों की रुख कर लिया। शहर में भ्रमण के दौरान एएसपी संजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी, सिटी मैनेजर मनोज भारती सहित कई अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहा।