डिजिटल टीम, डेहरी ऑन सोन( रोहतास)। अवैध खनन के खिलाफ प्रशासनिक अभियान जारी है। इसी क्रम में डेहरी प्रखंड के गोपी बिगहा और कोयला डिपो में 11 ट्रक और एक ट्रैक्टर को अधिकारियों ने जब्त किया है। अधिकारियों को जानकारी मिलने के बाद इस पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान स्थानीय एसडीएम, एएसपी, सीओ सित पुलिस फोर्स मौजूद रहा। इसके अलावा राजपुर थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों के अंदर 5 वाहनों को इसी आरोप में पकड़ा गया है। जबकि एक ड्राइवर की गिरफ्तारी हुई है। जब्ती के बाद वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए खनन विभाग को भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि इससे बड़े पैमाने पर खनन विभाग का नुकसान हो रहा है। इसके अलावा बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटना भी हो रही है। डेहरी से गुजरने वाले राष्टीय और राज्य राजमार्ग की स्थिति ऐसी है कि गर आप सतर्कता नहीं बरतेंगे तो इन वाहनों की चपेट में आ जाएंगे। इसी तरह की स्थिति जिले के हर इलाके में हैं। सड़क किनारे जमे बालू और धूल के कारण लोगों की जान जोखिम में रह रही है।