
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। करगहर के कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा अपने पैतृक निवास से सुरक्षा हटाये जाने से काफी नाराज हैं। उन्होंने सरकार औऱ पुलिस पर अपने परिवार के सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि रोहतास जिले के परसथुआं के रहने वाले संतोष मिश्रा के घर पर तैनात चार सुरक्षाकर्मियों को पुलिस ने हटा लिया है। विधायक के परिवार के चार सदस्यों की अब तक हत्या हो चुकी है। उनके भतीजे संजीव की पिछले 27 फरवरी को अपराधियों ने गोली मार दी थी। संजीव पंचायत चुनाव में मुखिया पद के दावेदार भी माना जा रहे थे। इस मामले में सर्वोत्तम कुमार राय उर्फ चुन्नू राय और निरंजन राय सहित पांच अन्य लोगों को एफआईआर दर्ज किया गया था। मिश्रा का कहना है कि इस मामले में मुख्य आरोपी फरार है और उसने पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रविवार को उनके घर पर तैनात चार सुरक्षा कर्मियों को हटा दिया गया। जबकि विधायक ने इसे जारी रखने के लिए एडीजी (सुरक्षा) बच्चू सिंह मीणा से इसके लिए आग्रह भी किया था। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मीणा ने उन्हें वादा किया था कि पैतृक घर पर तैनात सुरक्षाकर्मी नहीं हटाए जाएंगे। पिछले साल उनके भतीजे को एक सुरक्षाकर्मी मिला था। लेकिन उसकी हत्या के पहले उसे हटा दिया गया था। परिवार के लोगों का आरोप है कि अगर सुरक्षा नहीं हटाई गई होती तो संतोष की जान बच सकती थी। विधायक का कहना है कि आप सरकार की इस मामले में गंभीरता को समझ सकते हैं। प्रयास के बावजूद इस मामले में सरकार की तरफ से कोई भी कदम नहीं उठाया गया।
इस मामले में एसपी आशीष भारती ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों को श्राद्ध के 15 दिनों तक नियुक्त किया गया था। वे वहां करीब 45 दिनों तक ड्यूटी पर थे। भारती ने कहा कि मृतक संतोष के भाई मंजीव मिश्र को एक बॉडीगार्ड दिया गया है। इसके अलावा स्थानीय थाने को निर्देशित किया गया है परिवार की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे।