डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी अनुमंडल के प्राइवेट स्कूल और कोचिंग संस्थान के संचालकों ने मंगलवार को एक शांतिपूर्ण रैली का आयोजन किया। अकोढ़ीगोला के गांधी आश्रम से निकली रैली डेहरी के एसडीएम कार्यालय तक पहुंची। चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन डेहरी अनुमंडल के बैनर तले आयोजित इस रैली में करीब 400 लोग मौजूद रहे। शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित इस रैली में सभी ने 11 किलोमीटर दी दूरी पैदल पूरी की। इस दौरान बिना किसी नारेबाजी के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संगठन के प्रतिनिधियों ने एसडीएम ने ज्ञापन सौंपा।
संचालकों ने कोरोना प्रोटोकॉल में बदलाव करते हुए 19 अप्रैल से स्कूल खोलने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि स्कूलों के लिए एक प्रोटोकॉल जारी किया जाए। जिसमें पूर्ववर्त नियमों के आधार पर शैक्षणिक संस्थानों के संचालन की अनुमति दी जाए। संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा है कि यदि 19 तारीख को विद्यालय खोलने की अनुमति नहीं मिलती है तो उनका आंदोलन जारी रहेगा।