डिजिटल टीम, पटना। बिहार विधानपरिषद के 18 कर्मियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हंगामा मचा है। जिसके बाद इसके कार्यालय (सचिवालय) को 18 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। दरअसल, कोरोना के कारण एक कर्मचारी की मौत हो गई है। वहीं, मंगलवार को 11 कर्मी पॉजिटिव मिले हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय के कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर सभी कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। इस दौरान 11 कर्मी संक्रमित मिले थे। जिसके बाद सभाध्यक्ष ने आदेश दिया। कहा कि सचिवालय के अवर सचिव और समकक्ष अधिकारी और उससे उपर के स्तर के अधिकारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित होनी चाहिए। जबकि अधीनस्थ कर्मचारियों की बारी बारी से 33 प्रतिशत तक उपस्थिति रहेगी। विधान परिषद के पीआरओ ने कहा कि विधानपरिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के सहायक विजेंद्र शर्मा के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया था।