
डिजिटल टीम, नई दिल्ली। लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह फेल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि इस लड़ाई में हमे लोगों के साथ खड़ा रहना है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लोगों को बचाने और हेल्थ सुविधा मुहैया कराने में बिहार सरकार पूरी तरह फिसड्डी साबित हो रही है। चिराग रविवार को बिहार के सभी जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक कर रहे थे। जिसमें प्रदेश एलजेपी अध्यक्ष प्रिंस राज, कार्यकारी अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रधान महासचिव संजय पासवान और संगठन सचिव संजय सिंह शामिल हुए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!नीतीश के खिलाफ लगातार हमलावर रहे हैं चिराग
नीतीश कुमार के खिलाफ विधानसभा चुनाव के पहले से चिराग हमलावर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में जेडीयू उम्मीदवारों के हार के पीछे भी पूरी तरह