डिजिटल टीम, पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रयास यादव को रांची हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि उनका वे पटना नहीं आने जा रहे हैं। बताया जा रहा था कि परिवार के लोग कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए उन्हें बिहार लाने का जोखिम नहीं उठाना चाह रहे हैं। फिलहाल उनका दिल्ली के प्रसिद्ध एम्स में इलाज चल रहा है। मीडिया से बातचीत में पारिवारिक सूत्रों ने कहा है कि वे अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के दिल्ली आवास पर रहेंगे। जहां उनकी डॉक्टरों की देखरेख में विशेष ध्यान रखा जाएगा। बता दें कि लालू यादव चारा घोटाले के एक मामले में जेल में बंद थे। दुमका कोषागार मामले में कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है।