डिजीटल टीम, वाराणसी। भारतीय रेल के कर्मचारियों के मानवीय पहलू को देख सभी लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने आरपीएफ और रेलवे कर्मियों को महिला यात्री के बच्ची को जन्म देने के बाद मिले सहयोग पर काफी सराहा है। दरअसल, सोमवार को डीडीयू मंडल की चिकित्सकीय टीम, आरपीएफ की ‘मेरी सहेली’ टीम एवं कमर्शियल स्टाफ द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए डीडीयू जंक्शन पर एक महिला यात्री को समय पर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराकर सराहनीय कार्य किया गया। रेलवे सूत्रों के अनुसार, कंट्रोल से मिली सूचना पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 03 पर सुबह 03:56 बजे पहुंची 03258 आनंद विहार – दानापुर स्पेशल ट्रेन के D1 कोच में बर्थ संख्या 43 पर आनंद विहार से आरा की यात्रा कर रही एक महिला यात्री बबीता कुमारी (आयु: लगभग 23 वर्ष) को चिकित्सकीय सहायता हेतु रेल स्टाफ द्वारा अटेंड किया गया। जानकारी मिली कि उक्त महिला यात्री पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचने से पहले ही चलती ट्रेन में एक बच्ची को जन्म दे चुकी है किंतु गर्भनाल अभी तक नहीं कटा है। रेल स्टाफ द्वारा सूझबूझ दिखाते हुए उक्त महिला यात्री को बच्ची समेत तत्काल ट्रेन से सुरक्षित प्लेटफार्म पर उतार लिया गया।
सूचना पर तुरंत प्लेटफार्म पर पहुंचे डीडीयू मंडल रेल अस्पताल के चिकित्सक की सहायता से गर्भनाल को काटा गया एवं अन्य उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया गया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ थे। सब कुछ ठीक होने पर उक्त महिला यात्री को दूसरी ट्रेन से उनके गंतव्य आरा भेज दिया गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद रेलवे के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने इसके लिए कर्मियों की काफी सराहना की है। डीआरएम राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि भारतीय रेल के सभी कर्मी संकट की किसी भी घड़ी में आम लोगों के साथ खड़े रहे हैं। मानवीय आधार पर किए प्रयास की उन्होंने सराहना की है।