
नौहट्टा संवाददाता। नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के नीमहत बधार में बरामद घायल हिरण की मौत की खबर मिल रही है। कैमूर के जंगलों से भागकर पहुंचे हिरण को कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया था। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। बीजेपी के नेता अजय देव और स्थानीय मुखिया विजय कुमार के सहयोग से वनकर्मियों को इस हिरण को सौंपा गया था। जानकारी मिलने के बाद वनकर्मी गांव पहुंचे थे। जिसके बाद वन विभाग के कर्मी घायल हिरण को ईलाज के लिए रोहतास ले गए। लेकिन शाम को इसके मौत की सूचना मिल रही है। बीजेपी नेता अजय देव का कहना है कि कैमूर की पहाड़ी पर पानी नहीं मिलने के कारण ये जानवर गर्मी के इस मौसम में घनी आबादी वाले इलाके में पहुंच जाते हैं। लेकिन कई बार लोगों और जानवरों का शिकार हो जाते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!