
डिजिटल टीम, मुंबई। पुलिस और खाद्द और औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने मंगलवार को मुंबई में दो जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान निर्यातकों द्वारा जमा करके रखी गई रेमडेसिविर की 2200 शीशियां बरामद की है। एक अधिकारी ने मीडियाकर्मियों को यह जानकारी दी है। आपको बता दें कि कोविड-19 के गंभीर मरीजों के लिए आवश्यक मानी जाने वाली रेमडेसिविर के निर्यात पर केंद्र ने पिछले सप्ताह रोक लगा दी थी। कोरोना के कहर से महाराष्ट्र काफी परेशान है। बड़ी संख्या में संक्रमित लोग मिले हैं। लेकिन इस दौरान मरीजों को सबसे ज्यादा समस्या दवाईयों और इंजेक्शन की कमी से हो रही है। सरकार द्वारा कई बार चेतावनी भी दी गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!