डिजिटल टीम, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से प्रवासी मजदूरों के बैंक खाते में पैसे डालने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि बड़े महानगरों में रहने वाले मजदूर वापस पलायन कर रहे हैं। जिनकी देखरेख की जिम्मेदारी पूरी तरह से केंद्र सरकार की है। वहीं ऱाष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी रोजी रोजगार के लिए काम करने वाले लोगों के बैंक खाते में पैसे डालने की मांग की है।
प्रियंका ने अपने ट्वीट में कहा है कि कोविड महामारी की भयावहता बढञती जा रही है, जिसको देखते हुए लग रहा है कि सरकार को लॉकडाउन जैसे कमद उठाने पड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि लगता है सरकार ने मजदूरों को उनके पूराने हाल पर छोड़ दिया है। प्रियंका ने सवाल किया है कि सरकार की योजना क्या है? प्रियंका का मानना है कि सरकार की नीतियों में समाज के सभी वर्ग का ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने सरकार से ऐसे लोगों को पैसे देकर मदद की मांग की है।