
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस का शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष समकालीन अभियान जारी है। इसी क्रम में जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वजीरगंज से मंगलवार को अन्तरार्रज्जीय शराब तस्कर को राजन चौहान उर्फ राजन कुमार हान को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। इसपर रोहतास जिले में 7 मामले दर्ज है। जबकि हिमाचल प्रदेश में भी एक मामले में वांक्षित है। एसपी आशीष भारती ने इसकी जानकारी मीडियाकर्मियों को गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के घर पर होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की थी। एसपी के अनुसार, आरोपी काफी दिनों से अन्य राज्यों से शराब की तस्करी में संलिप्त है। एसपी ने बताया कि इसकी सूचना को गंभीरता से लेते हुए सासाराम के एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में सासाराम मुफ्ससिल थाने के एसएचओ सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। विशेष टीम ने अपराधी के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की। इस दौरान उसकी गिरफ्तारी हुई। एसपी ने बताया कि अपराधी के खिलाफ सासाराम मुफस्सिल थाने में 6, नासरीगंज में एक और हिमाचल प्रदेश के कालाअंब थाने में एक मामला दर्ज है। रोहतास जिले में दर्ज ज्यादातर मामलों में गिरफ्तार शराब तस्कर मध निषेध कानून के उल्लंघन का आरोप है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!