
नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र मे कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को सत्तर लोगो की जांच में तीन लोग पॉडिजिव मिले हैं। इस तरह यहां कुल संक्रमितों की संख्या 35 हो गई है। इन सभी को फिलहाल होम आईसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इससे पहले शनिवार को भी चार कोरोना मरीज मिले थे। जिसके बाद गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। जबकि शुक्रवार को स्थानीय रेफरल अस्पताल मे शुक्रवार को जांच के दौरान पांच लोगों के संक्रमित होने की जानकारी मिली थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कोरोना के लगातार मामले बढ़ते देख प्रखंड क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है। दरअसल पूर्व में तिउरा के सत्रह लोगो को कोरोना संक्रमित होने के जानकारी मिली थी। जिसके बाद लोगों को बाहर निकलने से मना किया गया था। अधिकारियों ने साफ कर दिया था कि कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने पर कार्रवाई हो सकती है।
रिपोर्ट: विजय कुमार पाठक, संवाददाता, नौहट्टा