
डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। भीषण गर्मी और लू से बचने के लिए नगर परिषद सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था करने जा रही है। इसके अलावा खराब चापाकलों की मरम्मती कराने जा रही है। जिससे आम लोगों की समस्या दूर हो सके। इस संबंध में मंगलवार को एक पत्र डेहरी डालमियानगर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने सिटी मैनेजर को लिखा है। पत्र के अनुसार, शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर पियाऊ की व्यवस्था करने और निकाय क्षेतान्गर्गत खराब चापाकलों का सर्वेक्षण कर मरम्मति कर आनेवाले व्यय का प्राक्लन तैयार करने का आदेश दिया गया है। कहा है कि आम लोगों को भीषण लू औऱ गर्मी से बचाने के लिए पियाऊ की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा खराब चापाकलों का सर्वेक्षण कर मरम्मति पर आनेवाले व्यय का प्राक्ललन तैयार करने का आदेश दिया गया है। इस कार्य के लिए मनोज कुमार भारती को नोडल अधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अलावा कनीय अभियंता को आवंटित वार्डों के संबंधित विकास मित्र, सुपरवाईजर और वार्ड पार्षद के संपर्क पर संबंधित प्रतिवेदन सौंपने को कहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!