डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी प्रखंड के मौडिहां गांव में बुधवार दोपहर को खेत में आगजनी की घटना हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को गांव के पास खेत में भयंकर आग लग गई। जिसकी जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास तेज कर दिया। घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को भी दी गई। जिसके बाद वहां दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। सूत्रों के अनुसार, लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया जा सका। गर्मी की आहट के साथ ही डेहरी अनुमंडल सहित पूरे रोहतास जिले में इस तरह की आगजनी की कई घटनाएं सामने आ रही है।