अल्पसंख्यक समाज के अख्तर अंसारी ने मंदिर में लगाया घड़ी
डेहरी ऑन सोन। हिंदू मुस्लिम प्रेम की मिसाल है अख्तर अंसारी उक्त बातें वैश्विक महामारी कोविड-19 में सक्रिय भूमिका निर्वहन करने वाली राज्य और जिला की स्वयंसेवी संस्था जय भारत सेवा संस्थान के संस्थापक सचिव आचार्य विनय कुमार मिश्र उर्फ विनय बाबा ने डालमियानगर स्थित सब्जी मंडी के निकट प्राचीन हनुमान मंदिर में नगर परिषद डेहरी डालमियानगर वार्ड संख्या 30 के निवासी चर्चित समाजसेवी अख्तर अंसारी के द्वारा सम्मानित होने के उपरांत कहीं। उन्होंने कहा कि समाजसेवी अख्तर अंसारी की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है आज इनके जैसे समाजसेवी के कारण समाज के हर गरीब लोगों को मदद मिलती रहती है, इन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपने द्वारा निर्मित सैकड़ों मास्क तथा गरीबों का राशन देने का कार्य करते रहते है। मंगलवार की संध्या मे अख्तर अंसारी के द्वारा डालमियानगर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में घड़ी तथा नगर पूजा कमेटी के वरिष्ठ सदस्य विनय कुमार मिश्र और विनय बाबा तथा उनके सक्रिय सदस्यों, कोरोना योद्धाओं को मास्क से भरा बैग, चांदी का पेन, देकर सम्मानित किया वही कोरोना की गाइडलाइन को पालन करते हुए संस्थान को मिले मास्क को स्थानीय लोगों के बीच आचार्य विनय बाबा द्वारा वितरण करते हुए बाबा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 को समूल नष्ट करने के लिए विगत वर्ष से ही राम चरित्र मानस के पाठ और संकीर्तन “मंगल भवन अमंगल हारी” हरहु नाथ कोरोना महामारी'” इस वैश्विक महामारी से परमात्मा ही मुक्ति दिला सकते हैं। उन्होंने कहा कि गंगा जमुना की तहजीब को और मजहब में नहीं सिखाता आपस में बैर रखना यह तहजीब और आदर्शों को पालन करते हुए अख्तर अंसारी का कार्य सराहनीय है। डेहरी अनुमंडल विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष उमा शंकर पांडे उर्फ मुटूर पांडे ने कहा कि अख्तर अंसारी ने डेहरी अनुमंडल विधिज्ञ संघ द्वारा निर्मित हनुमान मानस मंदिर तथा शिवगंज कुटिया मंदिर समाजसेवी पारसनाथ दुबे ललित सिन्हा अधिवक्ता सहित कई कार्यालयों पुलिस पदाधिकारियों सम्मानित किया है ।इस मौके पर आचार्य अनिल कुमार मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, शशि भगत, बजरंगी प्रसाद, वीरेंद्र राय, शिव कुमार पांडे, सुभाष शर्मा, दीपू भगत, दीपक राय, राजेश पांडे, सुदर्शन उपाध्याय, नीरू भगत आदि उपस्थित थे।