पूरे प्रदेश में कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन जारी है। सरकार लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है। इसके अलावा लोगों को हर बार घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है। लेकिन प्रखंड क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के गेट पर पहुंचने के बाद लोगों को इसकी याद ही नहीं रह रही है। गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने के साथ साथ खुद को सुरक्षित रखने के प्रयास की चिंता किसी को भी नहीं है। इस दौर में शादी विवाह और खेती का सीजन चल रहा है। इस दौर में बैंक में सीमित संख्य़ा में लोगों की एंट्री हो रही है। लोगों की खड़ी भीड़ आपस में विवाद भी कर रही है औऱ धक्कामुक्की जारी है। इस कारण संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका रह रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बैंक के गेट पर लगने वाली भीड़ को लेकर मैनेजर से बात की जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि सरकार के गाइडलाइन्स के अनुसार बैंक या ऐसे संस्थान आपातकालनी परिस्थिति में खुले हैं। लेकिन लोगों को जरुरी नियमों का पालन करना पड़ेगा। वरना उनपर कार्रवाई भी हो सकती है।
रिपोर्ट: विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)