
संवाददाता, बिक्रमगंज (रोहतास)। दवा की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर पुलिस निश्चित तौर पर कार्रवाई करेगी। बिक्रमगंज के एसडीपीओ राजकुमार ने सोमवार को दवा दुकानों के निरीक्षण के बाद मीडियाकर्मियों से यह बातें कही। उन्होंने आम लोगों से कालाबाजारी औऱ दवा का एमआरपी के ज्यादा पैसे लेने पर इसकी जानकारी पुलिस को देने की अपील की है। निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने दुकान के सामने मौजूद लोगों से बातचीत की और जानकारी भी ली। पुलिस अधिकारी का मानना है कि इस आपदा ने पूरी दुनिया के लिए संकट पैदा कर रखा है। इस तरह की जानकारी मिलने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि दुकानदारों से इस तरह की गतिविधियों से दूरी बनाने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मिलने पर दुकान को सील किया जा सकता है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कोरोना संकट ने खड़ा किया मानवीय समस्या
बीजेपी नेता बलराम मिश्र का मानना है कि कोरोना संकट ने पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा संकट पैदा कर रखा है। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से कालाबाजारी जैसे अमानवीय कार्य पर रोकथाम लगेगी।