डेहरी ऑन सोन। रोहतास एसपी आशीष भारती के निर्देश पर जिले में एवं शराब तस्करों के विरुद्ध रोहतास पुलिस लगातार अभियान चला रही है। वही मिशन सेवा के तहत रोहतास पुलिस लगातार बीमार लोगों तथा आम जनों की सहायता भी कर रही है। कोरोना लॉकडाउन से संबंधित कोई भी सहयोग अथवा कार्रवाई के लिए रोहतास पुलिस के हेल्पलाइन नंबर जारी की है इस पर 7061 994 921 पर संपर्क कर सकते हैं। मिशन सेवा के तहत रोहतास पुलिस को देर रात में सूचना मिली की संझौली थाना क्षेत्र के करमैनी ग्राम निवासी कन्हैया शाह के द्वारा संपर्क कर एंबुलेंस उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था। कोरोनाा से संबंधित लक्षण थे ,तथा सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी ,परंतु उन्हें हॉस्पिटल ले जाने के लिए कोई एंबुलेंस वाहन नहीं मिल रहा था।
सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा संझौली थाना अध्यक्ष तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम से संपर्क कर किया संझौली थाना अध्यक्ष शंभू कुमार द्वारा देर रात्रि में एंबुलेंस की व्यवस्था कर उक्त व्यक्ति को तत्काल सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया जहां मरीज को भर्ती कराने की व्यवस्था अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम अरविंद प्रताप सिंह द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि मिशन सेवा के तहत किसी भी सूचना पर तत्काल सहयोग तथा करवाई होगी।