डेहरी ऑन सोन। आंधी-तूफान और तेज बारिश से होने वाली तबाही के कारण विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। जिस दौरान शहर में तेज-आंधी और तूफान के कारण घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रही। बता दें कि तेज हवा से सड़क किनारे लगे पेड़ तार पर जा गिरे जिससे तार टूट गया। वही शहर के कई जगहों पर तार टूटने, इंसुलेटर टूटने वी क्रॉस क्षतिग्रस्त होने के कारण विद्युत कर्मियों को पेट्रोलिंग के जरिए फॉल्ट पकड़ मरमत करना पड़ा । जिसमें शंकर अस्पताल के पास लगी ट्रांसफार्मर का इंसुलेटर, हदहदवा पुल,अंबेडकर चौक और तारा बंगला पीएसएस के पीछे फॉल्ट आने के वजह से लगभग 7 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही। जिससे शहरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता परेशान रहें। विद्युत आपूर्ति बहाल के लिए कनीय अभियंता चंदन कुमार के नेतृत्व में 13 लाइनमैन कार्य में लगे थे। जबकि बीएमपी फीडर के डिलिया और तार बंगला ग्रामीण क्षेत्र में आंधी तूफान से कम नुकसान देखा गया जहां लगभग 2 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से घरों में बच्चे और बुजुर्ग गर्मी से बेचैन देखें कहीं-कहीं तो घरों के टंकी का पानी खत्म हो गया जिससे लोगों को अपने पड़ोसी से पानी मांगना पड़ा। साथ ही बिजली कटने के कारण घरों में गर्मी से लोग परेशान तो हैं वही लंबे समय तक आपूर्ति ठप होने के कारण घरों के इनवर्टर बैटरी ने जवाब दे दिया जिससे घरों में अंधेरा पसरा रहा। विद्युत विभाग के कर्मियों और अधिकारियों के द्वारा फॉल्ट सुधारने के बाद देर रात विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।