
गढ़वा संवाददाता। पुलिस ने रमना इलाके के बहियार के रहने वाले राजेश कुमार के मर्डर केस का खुलासा किया है। इस मामले में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसकी जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान श्री वंशीधर नगर पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के बहियार कला गांव के रहने वाले राकेश कुमार का शव 15 मार्च को गढ़वा के सरपहा के जंगल से बरामद किया गया था। इस मामले में परिजनों ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। एसपी के निर्देश पर मामले की जांच शुरू की गई थी। इसके लिए एक टीम का गठन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी रणविजय सिंह, पुअनि शिवलाल गुप्ता, विवेक पंडित, रविन्द्र पासवान, इंद्रजीत सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। उन्होंने बताया कि अनुसंधान के दौरान तकनीकी टीम और गवाहों की मदद से बगौंधा के मूर्ति टोला के रहने वाले बिपिन बिहारी बियार और बहियार कला निवासी सकेन्द्र बियार को गिरफ्तार किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को अपना स्वीकारोक्ति बयान में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। पुलिस के अनुसार, बयान में बताया कि मेराल थाना क्षेत्र के पतरिया गांव का रहने वाला जितेंद्र बियार इस घटना का मुख्य आरोपी है। जिसके कहने पर राकेश को नशे की हालत में बाइक पर बैठकर गरदा के सरपहा जंगल ले जाया गया था। वहां पहले उसके गले में रुमाल लगाकर उसे बेहोश कर दिया गया। जिसके बाद पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि जितेंद्र की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों की जानकारी मिल सकेगी। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
मृतक का मोबाइल बरामद
पुलिस के अनुसार, मृतक का मोबाइल पुलिस मंगरा स्थित एक कुएं से बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियो के निशानदेही पर यह बरामदगी की। इसके अलावा दो बाइक और एक अन्य मोबाइल भी बरामद किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान थाना प्रभारी रणविजय सिंह, पीएसआई शिवलाल गुप्ता और विवेक कुमार पंडित मौजूद थे।