हैदरनगर। कोरोना आपदा में कई बार लोग गाइडलाइन का पालन करने से गुरेज करते हैं। सोमवार को मेन मार्केट में स्थानीय थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिविल ड्रेस में पुलिस बल के साथ पहुंच गए। जिसके बाद वहां काफी देर तक अफरातफरी मची रही। उन्होंने चौक बाजार से सब्जी और फलों के ठेलों को हाई स्कूल जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से ही हम सभी सुरक्षित रह सकते हैं। इस महामारी से बचाव के लिए जरुरी है कि मास्क पहने बिना बाहर निकलने से परहेज किया जाए। जिससे इस आपदा से सभी लोग बाहर निकल सके। थाना प्रभारी ने घंटों मार्केट का भ्रमण किया और वाहनों के ई-पास की भी जांच की। बड़े वाहनों को मार्केट एरिया में एंट्री न करने की चेतावनी भी दी। इससे जाम की समस्या से लोगों की परेशानी बढ़ती है।