मेदनीनगर (पलामू)। कोरोना जैसी वैश्विक आपदा में परशुराम सेना झारखंड के प्रदेश प्रभारी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने मेदिनीनगर के विभिन्न मंदिरों के पुजारीयों के बीच वैपोराईजर, सैनेटाइजर एवं मास्क का वितरण किया। परशुराम सेना के झारखंड प्रदेश प्रभारी अभिषेक तिवारी ने कहा संगठन का निर्माण का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सोच एवं भावना के तहत जरूरतमंदों को उचित सहयोग प्रदान करना। अभिषेक तिवारी ने कहा कि कोविड आपदा काल मे मंदिर के पुजारियों को किसी भी तरह का सरकार और जिला प्रशासन के तरफ से सहयोग या सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।
जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार से की गई ये मांग
संगठन सरकार से और जिला प्रशासन से यह मांग करती है कि मंदिर के पुजारियों को आपदा राहत कोष से राहत साम्रगी प्रदान किया जाय जिससे पुजारियों एवं उनके परिजनों का जीवन यापन सुलभता से हो सके, इस बीच संगठन द्वारा सभी मंदिर के पुजारियों एवं गांवों में जहाँ कहीं भी इस किट की आवश्यकता होगी, वैसे सभी जरूरतमंदों को कीट उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा, इस विकट परिस्थितियों में संगठन अपने दायित्वों को पुरा करेगा
तिवारी ने कहा कि सेवा भाव से पिछले दिनों परशुराम जयंती के दिन भी संगठन के तरफ से कोविड के मरीजो एवं शहर के सभी चौक चौराहों पर ड्यूटी में तैनात पलामू जिला पुलिस के जवानों के बीच भोजन का पैकेट वितरण किया गया था । मौके पर परशुराम सेना के पलामू जिला सचिव चंचल तिवारी, अजित तिवारी,अमित तिवारी, सूरज तिवारी, फोनटूस तिवारी,प्रशांत तिवारी, विनीत तिवारी उपस्थित थे।