
मेदिनीनगर (पलामू). राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी झारखंड के प्रदेश संरक्षक मुकेश तिवारी ने फेसबुक आईडी के माध्यम से अवांक्षित बयान देने के मामले में साइबर थाने में एफआईआर करने के लिए आवेदन दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिशुपाल सिंह नामके शख्स के फेसबुक आईडी से मुकेश तिवारी और आजसू के केंद्रीय सचिव बबलू गुप्ता का नाम लेकर इस तरह की पोस्ट की गई थी। मामले में पुलिस को आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. आवेदक ने कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाने का काम किया है. इस मामले में आजसू के केंद्रीय सचिव बबलू गुप्ता ने कहा कि वो अभी शहर से बाहर हैं. लेकिन इसके खिलाफ साइबर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराएंगे.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!