दरिहट। बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा चिकित्सक आपके द्वार के तहत चलत ओपीडी कार्यक्रम का शुरुआत डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में 21 मई से किया गया है। 21 मई को अकोढ़ी गोला प्रखंड के चाप गांव में 25 लोगों ने ही जांच करवाया। 22 मई को तेतराढ़ गांव में अकोढ़ी गोला प्रखंड विकास पदाधिकारी कुन्दन कुमार के नेतृत्व में डॉक्टरों की जांच टीम बैठाई गई।सोमवार को डेहरी प्रखंड के मझिआंव पंचायत अंतर्गत आयरकोठा एवं बरांव पंचायत के मौडीहा गांव में जांच की प्रक्रिया प्रारंभ हुई।
डॉक्टर निवेदिता सिंह ने बताया कि वैसे लोग जो सरकारी अस्पतालों में या कहीं जाने मे असमर्थ है। वैसे व्यक्तियों के लिए चिकित्सा आपके द्वार के तहत चलत ओपीडी गाड़ी की व्यवस्था की गई है। जहां पर कोरोना सबंधी या अन्य बीमारियों के संबंधी जांच कर सभी लोगों परामर्श दिया जा सके और बीमारियां अनुसार दवाइयां भी दी जा सके। उन्होंने ने कहा कि चिकित्सक आपके द्वार के तहत आम लोगों से प्रचार-प्रसार भी करना है जो छोटी-मोटी बीमारियों को अनदेखा कर दवाइयां नहीं ले रहे हैं या कोरोना का जांच एवं गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं।
डेहरी प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों से अपील किया और कहा कि इस योजना से सभी व्यक्ति लाभ उठाएं। किसी भी प्रकार की बीमारियां हो डॉक्टर से सलाह लेकर दवाइयां ले और गंभीर बीमारी होने पर डॉक्टर परामर्श अनुसार अनुमंडल अस्पताल या वरीय डॉक्टर से सलाह लें। इस कार्यक्रम के तहत आयरकोठा मे 24 लोग और मौडीहा गावँ में 21 व्यक्तियों की कोरोनावायरस की जांच की करवाई। कार्यक्रम में उत्पल कुमार(डाटा ऑपरेटर), सुनीता कुमारी(एनएम) भारती कुमारी एएनएम मौजूद थे।