
संवाददाता, मझिआंव (गढवा)। दो नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर जहर देने का मामला सामने आया है। घटना बरडीहा थाना क्षेत्र के आदर गांव के लाहासुर टोला की बताई जा रही है। यहां के रहने वाले अकबर अंसारी के दो नाबालिक लड़की को बुधवार को चार लोगों ने पेट दर्द की दवा बताकर जहर खिला दिया। परिजन दोनों को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। इस दौरान 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। जबकि 12 साल की छोटी बहन फिलहाल स्वस्थ है। मामले की जानकारी पुलिस को मिली है। पुलिस परिजनों से घटना की जानकारी ले रही है। परिजनों के आवेदन पर 23 मई को मृतका के पिता ने बरडीहा थाने में एक लिखित आवेदन दिया है। बरडीहा थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंदुरिया ने बताया कि इस मामले में चार लोग एफआईआर दर्ज की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कब्र से निकाला गया मृत किशोरी का शव
घटना की जांच के लिए मृत लड़की का शव सोमवार को कब्र से निकाला गया। इस दौरान पुलिस निरीक्ष संजय कुमार, बरडिहा थाना प्रभारी पंकज सिंदुरिया, कांडी थाना प्रभारी नितिश कुमार एवं प्रखंड मजिस्ट्रेट संदीप कुमार गुप्ता मौजूद थे। कागजी प्रक्रिया पूरी करके ने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए गढ़वा सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया। बरडीहा थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंदुरिया ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है।