मेदनीनगर (पलामू)। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन का अनुपालन कराने को लेकर आज सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने चैनपुर बाजार एवं रामगढ़ बाजार का दौरा कर निरीक्षण किया। चैनपुर बाजार में प्रतिबंधित दुकानों को खुला पाए जाने पर तीन दुकानों को सील कराया गया। इसमें दो मोबाइल दुकान एवं एक श्रृंगार दुकान शामिल थे। इसके अलावा पोलपोल में भी श्रंगार स्टोर को सील किया गया। वहीं चैनपुर बाजार में ई-पास का भी जांच किया गया। इसके अलावा एसडीओ ने रामगढ़ ब्लॉक के पलामू और गढ़वा अंतर जिला बॉर्डर का भी निरीक्षण किया। बॉर्डर पर उपस्थित दंडाधिकारी और पुलिस जवानों को ई-पास एवं मास्क की जांच गहणता से करने सहित अन्य दिशा निदेश दिया। एसडीओ ने कहा कि ई-पास के अनुसार वाहन में सवार सवारियों को भी देखें। वहीं सभी लोग मास्क अवश्य लगायें होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखने से कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने में सफलता मिलेगी। उन्होंने राहगीरों को अनावश्यक घूमने पर मना किया। साथ ही उन्होंने अपील किया कि कोविड 19 संक्रमण को नियंत्रित करने में प्रशासन को सहयोग करें।