
सतबरवा (पलामू)। बरवाडीह थाना क्षेत्र के केचकी में मंगलवार की रात को सड़क दुर्घटना में सतबरवा प्रखंड के बोहिता गांव के रहने वाले अशोक सिंह (38) की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अपने ससुराल से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दो दिन पहले गया था। मंगलवार की देर रात वो किसी काम से बाहर निकला। इस दौरान उसकी मोटरसाइकिल केचकी में वन विभाग के चेक नाका से जा टकराई। इस दौरान मृतक गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिसके बाद उसे मेदिनीनगर पीएमसीएच इलाज के लिए ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार में तीन बच्चे और पत्नी बचे हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!