डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस को हत्या के दो मामलो में अभियुक्त को गिरफ्तारी करने में कामयाबी मिली है। एसपी आशीष भारती ने बुधवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि रोहतास और राजपुर थाने में दर्ज दो मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि राजपुर में सीआरपीएफ जवान धर्मेंद्र चौधरी की हत्या के मामले में नासरीगंज थाना क्षेत्र के चित्तोखर से घटना में शामिल अभियुक्त मधु देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि महिला के छिपे होने की गोपनीय जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस बल वहां पहुंची थी। एसपी ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। बता दें कि इस मामले एक अभियुक्त दीपक कुमार को मंगलवार को ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।
इसके अलावा रोहतास थाना क्षेत्र में 19 मई को हुई हत्या की वारदात के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि राजेश सिंह की हत्या के बाद एसडीपीओ डेहरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। बुधवार को आरोपी सतेंद्र चौधरी के रोहतास बाजार में छिपे होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने छापेमारी कर इसी थाना क्षेत्र के रंजीतगंज के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि इस मामले में मंगलवार (25 मई) को एक आरोपी जीतेंद्र राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरामत में भेज दिया था।